सूचना महानिदेशक ने की स्पोर्ट्स कालेज अधिकारियों के साथ समीक्षा
देहरादून, ।प्रदेश की राजधानी देहरादून में रविवार से आयोजित हो रहे उत्तराखण्ड इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन के लिये सूचना विभाग द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्यों एवं व्यवस्थाओं की महानिदेशक सूचना दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में विभागीय अधिकारियो के साथ व्यापक समीक्षा की। बैठक मे महानिदेशक सूचना दीपेन्द्र चौधरी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण आयोजन के सफल आयोजन मे विभागीय अधिकारी अपने दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी अधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया जा चुका है, दिये गये निर्देशों का अधिकारी सजगता एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों को इस आयोजन के कवरेज में कोई कठिनाई न हो। इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। प्रदेश से बाहर से आने वाले व स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों को आयोजन स्थल पर आने जाने तथा समाचार संकलन संबंधी व्यवस्थाओं के लिये प्रभावी समन्वय रखा जाय। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के साथ ही आयोजित होने वाले विभिन्न सत्रों की विभागवार प्रेस, फोटों एवं वीडियों कवरेज की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय। इसके लिये तैनात अधिकारियों से भी समन्वय बनाये रखने के निर्देश उन्होंने दिये। बैठक में अपर निदेशक सूचना डॉ. अनिल चन्दोला, संयुक्त निदेशक राजेश कुमार, आशीष त्रिपाठी, उप निदेशक के.एस.चौहान, विशेष कार्याधिकारी बी.पी.घिल्डियाल सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।