कांग्रेस मुख्यालय घेरने व नेशनल हेराल्ड को सील किए जाने की धीरेंद्र प्रताप ने की कड़ी निंदा
देहरादून, । उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय 24 अकबर रोड को पुलिस द्वारा किए जाने और नेशनल हेराल्ड अखबार के दफ्तर को सील किए जाने की घटना को भाजपा सरकार की तानाशाही का प्रतीक बताया है धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की तमाम मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है और दिन प्रतिदिन सरकारी एजेंसियों ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स का इस्तेमाल विपक्ष के नेताओं को दबाने धमकाने और उनकी आजादी को कुचलने के लिए किया जा रहा है प्रताप ने कहा कांग्रेस ने 200 साल की अंग्रेजों की हुकूमत को उखाड़ फेंका था और वह दिन दूर नहीं जब भाजपा को भी न केवल हुकूमत छोड़नी पड़ेगी बल्कि अपने काले कारनामों का देश को हिसाब भी देना होगा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे संविधान में की गई व्यवस्थाओं का मजाक ना उड़ाए और प्रेस को मिली आजादी और लोकतंत्र में राजनीतिक दलों को अपना काम कर देने की आजादी की व्यवस्था का सम्मान करें उन्होंने कहा देश में लाखों कांग्रेस के कार्यकर्ता जेल भर देंगे परंतु देश में लोकतंत्र को खत्म करने की साजिशों को कामयाब नहीं होने देंगे।उन्होंने उत्तराखंड के तमाम कांग्रेस जनों से केंद्र की भाजपा सरकार की लोकतंत्र की हत्या करने की साजिशों के खिलाफ लामबंद होने और लंबे संघर्ष के लिए तैयार रहने के लिए आह्वान किया।