केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, कौशल भारत अभियान को बढ़ावा देने की जरुरत
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज यहां कहा कि केंद्र के कौशल भारत अभियान को बढ़ावा देने की जरूरत है. उन्होंने युवाओं को आगे आने तथा प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित भी किया. प्रधान ने अबू धाबी में विश्व कौशल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने जा रहे प्रतिभागियों के लिए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की ओर से नकद प्रोत्साहन की भी घोषणा की. यह प्रतिस्पर्धा 14-19 अक्तूबर को आयोजित हो रही है.
प्रोत्साहन के हिसाब से प्रतिस्पर्धा के स्वर्ण पदक विजेता को 10 लाख रुपये, रजत पदक विजेता को आठ लाख रुपये और कांस्य विजेता को छह लाख रुपये दिये जाएंगे.
News Source: khabar.ndtv.com