डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस लाइन में लगवाई वैक्सीन
देहरादून, । डीजीपी अशोक कुमार ने बुधवार को पुलिस लाइन में कोरोना वैक्सीन लगवाई। पुलिस लाइन में यह कैंप आगामी 18 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। कोविड-19 से बचाव के लिए भारत सरकार के निर्देश पर सभी फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। देहरादून पुलिस लाइन देहरादून सहित अन्य स्थानों पर वैक्सीनेशन कैम्प लगाये गए हैं। बुधवार को पुलिस लाइन वैक्सीनेशन कैम्प में अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक ने भी वैक्सीन लगवाई। 8 फरवरी से कैंप की शुरुआत की गई थी। 8 फरवरी को ही एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने वैक्सीन लगवा कर संदेश दिया था। कैंप में हर रोज कई पुलिस कर्मी वैक्सीन लगवा रहे हैं।