सूर्य को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगायी
ऋषिकेश, । बैसाखी पर्व पर गुरुवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगायी। सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की। त्रिवेणी घाट पर भिक्षुओं को दान दक्षिणा दी। स्नान-दान का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। जाम और डूबने की घटना से निपटने के लिए पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम रहे।गुरुवार को बैसाखी पर्व पर ब्रह्ममूहुर्त से ही श्रद्धालुओं ने त्रिवेणीघाट का रुख करना शुरू कर दिया। लेकिन घाट पर भीड़ सुबह 10 बजे के बाद उमड़ी। श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। स्थानीय और बाहरी प्रांतों से आए श्रद्धालु समूह में गंगा में स्नान करते नजर आए। हर हर गंगे, जय मां गंगे के उद्घोष से घाट गुंजायमान रहे। त्रिवेणीघाट से नाव घाट तक श्रद्धालुओं की भीड़ रही। गंगा स्नान और पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने त्रिवेणीघाट परिसर पर कतार में बैठे भिक्षुओं को अन्न और धन का दान किया। घाट रोड स्थित पूजा सामग्री और फूलों की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ रही। वहीं, घाट चौकी पुलिस की ओर घाट चौक से त्रिवेणीघाट रोड पर जाम की समस्या से निपटने के लिए महिला और पुरुष कांस्टेबल को तैनात कर रखा था। स्नान के समय गंगा में डूबने की घटना की रोकथाम को जल पुलिस सक्रिय रही। लक्ष्मणझूला, मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम के घाटों पर श्रद्धालुओं ने बैसाखी पर्व पर स्नान किया।