कांग्रेस को देवगौड़ा की नसीहत
बेंगलुरू। जनता दल (सेक्यूलर) सुप्रीमो एच डी देवेगौड़ा ने कांग्रेस को नसीहत दी है कि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए गठजोड़ करने से पहले वह क्षेत्रीय दलों के साथ अच्छा व्यवहार करे। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘धर्मनिरपेक्ष दलों के लिए कांग्रेस बड़े भाई की तरह है। इस साल लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन बनाने से पहले उसे (कांग्रेस) हमारे साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत अभी जारी है। श्री गौड़ा ने अपने बेटे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी को भी सलाह दी कि वह गठबंधन सरकार चलाने में आ रही तकलीफों को बर्दाश्त करें। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं किसी को दोष नहीं दूंगा। मुझे पता है कि गठबंधन सरकार चलाने में कुमारस्वामी को कितनी परेशानियां हो रही हैं। उन्हें लक्ष्य पाने के लिए इसे बर्दाश्त करना होगा। जो भी तकलीफें हों, पार्टी को उसे नजरअंदाज करके हुए आगे बढना होगा। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस और जेडीएस के बीच 2-1 के अनुपात में सीटों की साझेदारी को लेकर चल रही बातचीत के संदर्भ में श्री गौड़ा ने यह नसीहत दी है।