देवभूमि पत्रकार यूनियन ने प्रेस क्लब में रंगारंग होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया
देहरादून, । देवभूमि पत्रकार यूनियन जनपद इकाई द्वारा उत्तरांचल प्रेस क्लब में रंगारंग होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में संस्कृति विभाग की टीम मनमोहन बधानी एंड ग्रुप, द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इनके अतिरिक्त सोनिया आनंद रावत द्वारा प्रस्तुत गीतों ने कार्यक्रम में समां बांध दिया। प्रसिद्ध भजन गायिका शारदा सरस्वती, बीना राणा, केशव पचैरी सागर, द्वारा प्रस्तुत गीतों ने वातावरण को चार चांद लगाए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जस्टिस राजेश टंडन (पूर्व अध्यक्ष विधि आयोग) ने कहा कि हमें अपने संवैधानिक अधिकारों के साथ-साथ देश समाज, संस्कृति के प्रति कर्तव्यों का भी निर्वहन करना चाहिए। संविधान के अनुच्छेद 2 में इसका स्पष्ट उल्लेख दिया गया है। प्रत्येक त्यौहार हमें अनुशासित जीवन जीने का संदेश देता है। कार्यक्रम अध्यक्ष हरबंस कपूर (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष) एवं कैंट विधायक ने कहा कि होली का त्यौहार खुशी में समरसता का संदेश देता है। इसमें जाति-धर्म-संप्रदाय का भेदभाव नहीं रहता। इनके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित प्रदेश प्रवक्ता आप उमा सिसोदिया, रविंदर आनंद (प्रवक्ता आप), वरिष्ठ पत्रकार सतीश शर्मा, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष पं. सुभाष चंद्र जोशी आदि ने विचार रखे। समारोह की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल ने की तथा संचालन प्रदेश महासचिव डॉ. वी.डी. शर्मा ने किया। इस अवसर पर अनिल वर्मा, सुरेंद्र शर्मा, रवि अरोड़ा, एस.एन.उपाध्याय, शशिकांत मिश्रा, सरोजनी सेमवाल, राकेश पंडित (पार्षद), शिव प्रसाद सेमवाल (उक्रांद नेता), वीरेंद्र सिंह रावत (उक्रांद नेता), सुरेश चावला (जिला अध्यक्ष), दीपक गुलानी (जिला महामंत्री), ऋतुराज गैरोला, रजत शर्मा, संजय भट्ट, सोमपाल सिंह, जुगल किशोर वर्मा, विशम्भरनाथ बजाज, बॉबी गुप्ता, संजय कुमार, सोनू सिंह, संदीप जनधारी, उदय सिंह नेगी, गौरव भारद्वाज, डीएस माथुर, अनुराग सेमवाल, शैलेंद्र पोखरियाल, स. हरप्रीत सिंह, संदीप शर्मा, दीपाली कश्यप, पूनम अग्रवाल, राज छाबड़ा, दिनेश मिश्रा, हर्ष निधि शर्मा, योगेश सक्सेना, अभिनव चैरसिया, शैलेन्द्र सिंह, सेवा सिंह मठारू, प्रेस क्लब महामंत्री गिरिधर शर्मा, एन. के. गुप्ता सहित सभी राजनैतिक समाज संगठनों वह पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल थे।