बारिश के बावजूद दून एक्सपो में खरीदारी को उमड़े लोग खूब रौनक रही
देहरादून, । राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित नेशनल हैंडलूम एक्सपो में मंगलवार को दिनभर बारिश के बावजूद दूनवासी काफी संख्या में खरीदारी करने के लिए उमड़े। एक्सपो में खूब रौनक रही। एक्सपो में सभी स्टॉलों पर वाटरप्रूफ टेंट लगे हुए हैं ताकि स्टॉल वालों को कोई भी परेशानी न हो और वह अपना स्टॉल सही से चला पाए। बारिश में भी एक्सपो में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। बारिश में लोगों ने एक्सपो में फूड स्टॉलों पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भरपूर लुत्फ उठाया। लोगों को मूंग की दाल की पकोड़ी काफी पसंद आई। एक्सपो में लोग खरीदारी के साथ-साथ खाने-पीने का भी खूब आनंद ले रहे हैं। एक्सपो में देश के विभिन्न राज्यों के फूड स्टॉल लगे हुए हैं, जिनमें लोग अपने मन-पसंद के व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं। खाने के स्टालों की व्यवस्था भी बहुत ही अच्छे से की गई है ताकि लोगों को खाने में किसी भी प्रकार का दिक्कत न हो। एक्सपो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी इस एक्सपो में नजर आ रहे हैं। 25 दिसंबर से शुरू हुआ यह एक्सपो 12 जनवरी तक चलेगा। एक्सपो में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कलाकारों द्वारा भव्य प्रस्तुति दी जा रही है, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में कलाकारों द्वारा गढ़वाली, जौनसारी, कुमांऊनी लोकनृत्य, लोकगीतों की प्रस्तुति दी जा रही है। मेला अधिकारी के.सी. चमोली ने बताया कि मंगलवार को बारिश के बावजूद एक्सपो में खूब रौनक रही। काफी संख्या में लोग एक्सपो में पहुंचे।