आदेश के बावजूद यात्रियों से लूटखसोट जारी
यात्री वाहन संचालक वसूल रहे दोगुना किराया
देहरादून । राज्य सरकार की ओर से दोगुना किराया वापस लेने के आदेश के बावजूद निजी बस, सिटी बस, विक्रम, ऑटो व ई-रिक्शा संचालकों ने मंगलवार को भी दोगुना किराया वसूला। हर रूट पर यात्रियों और वाहन चालकों या परिचालकों के बीच किराए को लेकर झड़प होती रहीं। हैरानी वाली बात ये है कि वाहन में न सिर्फ किराया दोगुना लिया गया बल्कि, यात्री भी सभी सीटों पर बैठाए गए। सरकार के आदेश का अनुपालन कराने को परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीमों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।ऐसा नहीं कि यात्री वाहन संचालकों को किराया कम होने की जानकारी नहीं थी। ये जानकारी सभी को सोमवार शाम मिल गई थी, लेकिन जानबूझकर अनजान बने रहे और यात्रियों से मंगलवार को पूरे दिन लूटखसोट जारी रही। शहर में ऐसा कोई मार्ग नहीं था जहां दोगुने किराए को लेकर शिकायत नहीं मिली हो। जिन चुनिंदा मार्ग पर सिटी बसों का संचालन हो रहा था, वहां सुबह दोगुना किराया वसूला गया, जबकि दोपहर बाद से पुराना किराया लिया गया। विक्रम चालकों का सबसे ज्यादा बुरा हाल रहा। चालकों ने दोगुना किराया न देने पर यात्रियों से अभद्र व्यवहार तक किया।