पुलिस उपमहानिरीक्षक एन.एस. नगन्याल ने अग्निशमन विभाग का भ्रमण किया
इंडिया वार्ता /देहरादून। आज अग्निशमन विभाग देहरादून में पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री एन एस नगन्याल ने अग्निशमन एवं आपात सेवा का प्रभार सम्भालने के बाद अग्निशमन विभाग के कार्य प्रणाली एवं वाहनों एवं मशीनों की जानकारी ली इस अवसर पर उपनिदेशक फायर सर्विस श्री एस.के.राणा भी मौजूद रहे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेन्द्र सिंह खाती एवं प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सुरेश चन्द्र ने फायर स्टेशन भ्रमण के दौरान कार्यालय,बैरिक,स्टोर,कन्ट्रोल रूम,मैस के निरीक्षण कराने के साथ-साथ अग्निशमन के वाहनों एवं आपदा उपकरणों कार्यशैली एवं संचालन के बारे में जानकारी दी । पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री एन एस नगन्याल द्वारा फायर सर्विस के आधुनिक वाहन/मशीन हाईड्रोलिक एरियल लैंडर के डैमो/ संचालन कराया गया विभाग की कार्यशैली से पुलिस उपमहानिरीक्षक एन एस नगन्याल सतुष्ट दिखें उन्होने अधिकारियों को आपदा के दौरान सतर्क रहने एवं टर्न आउट समय को और बेहतर बनाने के निर्देश दिये इस अवसर पर उपनिदेशक फायर सर्विस श्री एस.के.राणा एवं फायर स्टेशन देहरादून के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।