मेहूंवाला में पानी की किल्लत पर प्रदर्शन
देहरादून, । मेंहुवाला प्रेमनगर क्षेत्र के मोतीपुर इलाके में पिछले काफी समय से उपभोक्ता पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। नाराज लोगों ने मौके पर पेयजल निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया और संकट समाधान की मांग की।पेयजल निगम के विश्व बैंक परियोजना की मेंहुवाला कलस्टर पेयजल योजना के ईई एम हसन को इस सम्बंध में दिए ज्ञापन में इलाके के लोगों का कहना है कि करीब दो दर्जन परिवार पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।