आप का लोक निर्माण विभाग मुख्यालय पर प्रदर्शन
देहरादून, । राजधानी देहरादून की खस्ताहाल व टूटी-फूटी सड़कों के सुधारीकरण की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। जिला सचिव जितेन पंत व महानगर उपाध्यक्ष सुनील घाघट के नेतृत्व में घरना-प्रदर्शन कर मुख्य अभियंता को तत्संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस अवसर पर बोलते हुये जिला सचिव जितेन पंत ने कहा कि राजधानी देहारदून की सड़कों की स्थिति खस्ताहाल व दयनीय हो चुकी है, जिसके कारण आम जनता की शहर में आवाजाही दुभर हो चुकी है। आज देहरादून की सडकों में बड़े-बड़े जानलेवा गढ्ढे होने के कारण जनता आये दिन दुर्घटना का शिकार हो रही है। किसी सत्ताधारी पार्टी के विकास के मूल्यांकन में सड़कों की स्थिति का अपना महत्व है। आज राज्य के आम नागरिक का यह दुर्भाग्य है कि लोक निर्माण विभाग के मंत्री का दायित्व राज्य के मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह रावत के पास होने के बावजूद भी यह हालात हैं। ऐसे में जनता अन्य मंत्रालयों के विभागों से क्या अपेक्षा कर सकती है उन्होनें कहा कि आज राज्य सरकार हाईकोर्ट के आदेशों व निर्देशों पर काम कर रही है। चाहे वो सफाई व्यवस्था का मामला हो या फिर अतिक्रमण का। लगता है कि सरकार मुख्यमंत्री जी नहीं हाईकोर्ट चला रहा है। इस स्थिति को देखते हुये सड़कों की जर्जर स्थिति पर भी हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की जानी चाहिये और आम आदमी पार्टी इस विकल्प पर भी विचार कर रही है। आम आदमी पार्टी ये माँग करती है कि यदि तत्काल प्रभाव से त्वरित कार्यवाही करते हुये शहर की सडकों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पुनरूनिर्मित नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी आम जनता के साथ सडकों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी शासन-प्रशासन व संबंधित विभाग की होगी। प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने वालों में मध्यदून जिलाध्यक्ष विशाल चौधरी, महानगर अध्यक्ष अशोक सेमवाल, विनोद बजाज, विपिन खन्ना, सरिता गिरी, श्यामबाबू पाँडे, श्यामलाल नाथ, शैलेश तिवारी, दीपक केसला, संदीप बिरला, शिखा गुप्ता, सुनीता बिष्ट, सारिका कश्यप, जगदीश चंद्र मिश्रा, रोहित कुमार, विनोद पंत, राजेन्द सिंह, चन्द्रमोहन लूथरा सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।