उत्तराखण्ड फायर सर्विस के आधुनिकीकरण के लिए हुआ अत्याधुनिक उपकरणों का डेमों
इंडिया वार्ता/देहरादून। उत्तराखण्ड फायर सर्विस में अग्निकांड एवं रेस्कयू कार्यो में जान-माल की रक्षा हेतु मुंबई की कम्पनी मैं बृजवासी द्वारा मुख्तार मोहसिन आईपीएस पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर सर्विस की उपस्थिति में सेफटी जंपिंग कुशन,एग्जास्ट फैन,360 डिग्री रेस्क्यू कैमरा एवं फायर फाईटिंग लैडर आदि आत्याधुनिक उपकरणों का डेमों दिया गया, पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर सर्विस इन उपकरणों के बारे में बारीकी से जाना गया, फायर स्टेशन देहरादून पर मौजूद अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को भी इन उपकरणों के संबध में जानकारी में डेमों दिया गया पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर सर्विस द्वारा बताया गया कि उपकरणों के सबंध में विभागीय स्तर पर समीक्षा की जायेगी की इन उपकरणों का कितना सदुपयोग हो सकता है तथा किस तरीके से इनका ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर जान-माल की रक्षा की जायेगी। इस अवसर पर उपनिदेशक तकनीकि एस.के.राणा मुख्य अग्निश्मन अधिकारी देहरादून राजेन्द्र सिंह खाती अग्निश्मन अधिकारी सुरेश चन्द्र एवं अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।,