उप महानिरीक्षक मुख्तार मोहसिन एवं उपनिदेशक एस0के0राणा की मौजूदगी में रोबोट का प्रदर्शन

अग्निशमन विभाग समय समय पर करता रहता है जागरूकता अभियान का आगाज : एस0 के0 राणा

देहरादून। आज फायर स्टेशन देहरादून पर फायर फाइटिंग मल्टी परपस रोबोट का प्रदर्शन किया गया। यह रोबोट खतरनाक/जानलेवा माहौल में भी फायर फाइटिंग करने में सक्षम है।कई बार फायर फाइटर ऐसे स्थानों पर फायर फाइटिंग करने चले जाते है जिसमें उनकी जान को सबसे अधिक खतरा होता है अथवा विस्फोट होने का अंदेशा रहता है साथ ही खतरनाक गैस अथवा केमिकल युक्त माहौल में फायर फाइटिंग करना हमेशा अत्यन्त जोखिम पूर्ण रहता है। ऐसे स्थानों पर यह रोबोट फायर फाइटिंग कर सकता है। फायर स्टेशन देहरादून पर यह प्रदर्शन स्वदेशी इम्पे्रसिया की इन्दौर की फर्म द्वारा नवनियुक्त पुलिस उप महानिरीक्षक, अग्निशमन एवं आपात सेवा श्री मुख्तार मोहसिन तथा उपनिदेशक फायर सर्विस, श्री एस0के0राणा की मौजूदगी में किया गया।श्री एस0 के0 राणा द्वारा बताया गया कि आज के युग मेकेनाईज से बढकर रोबोटिक की ओर जा रहा है जिसमें फायर सर्विस को भी आधुनिक रोबोटिक आधारित तकनीक की ओर ले जाया जा सकता है। एडवांस खूबियों से लैसइसरोबोट की कुछ सीमायें हैं, जिनका परीक्षणकरने के बाद ही ऐसी तकनीकों को फायर सर्विस में लाया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्रीराजेन्द्र सिंह खाती के साथ ही फायर स्टेशन देहरादून के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *