उत्तराखण्ड अग्निशमन एवं आपात सेवा द्वारा आयोजित किया गया अग्निशमन एवं राहत बचाव उपकरणों का डेमोन्स्ट्रेशन :उपनिदेशक संदीप कुमार राणा
देहरादून, । आज दिनांक 23.02.2023 को उत्तराखण्ड अग्निशमन एवं आपात सेवा द्वारा फायर स्टेशन देहरादून पर अग्निशमन एवं राहत बचाव उपकरणों का डेमोन्स्ट्रेशन आयोजित किया गया। जिसमें मै0 बृजबासी इण्डिया प्रा0 लि0 द्वारा एडवांस हाईटैक रेस्क्यू उपकरणों यथा एयर लिफ्टिंग बैग, शोर्स एवं सपोर्ट, हाईड्रोलिक कटर, रैमजैक, काम्बीटूल आदि का डैमो दिया गया। किसी वाहन दुघर्टना, दैवीय आपदा जैसे कि भूकम्प आदि में उक्त उपकरणों का इस्तेमाल कर जानमाल की हानि को कम किया जा सकता है। डेमो के समय उप-निदेशक श्री संदीप कुमार राणा व प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री सुनील दत्त तिवारी मय स्टाफ मौजूद रहे। उच्च अधिकारियों द्वारा चारधाम यात्रा, फायर सीजन के दृष्टिगत समस्त वाहन/मशीन / उपकरणों को सदैव कार्यशील दशा में रखने हेतु निर्देशित किया गया। डैमो सकुशल सम्पन्न हुआ।