बिजलीकर्मियों की सुरक्षा को लेकर विद्युत कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का प्रदर्शन

देहरादून । उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संयुक्त मोर्चा, उपनल व बिजली कर्मचारी संघ ने मोहनपुर बिजलीघर में रात्रि ड्यूटी पर तैनात बिजली कर्मचारियों पर पिस्टल तानने और जानलेवा हमला करने के विरोध में प्रदर्शन किया और यूपीसीएल के ईई, एसडीओ से मुलाकात की। संघ ने बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए बिजलीघर में पर्याप्त इंतजाम करने और आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाने की मांग की।बिजली कर्मचारी संघ के प्रधान महामंत्री प्रदीप कंसल के नेतृत्व में बिजली कर्मचारी मोहनपुर बिजलीघर पहुंचे और मंगलवार देर शाम को हुई घटना पर विरोध जताया। उन्होंने उन कर्मचारियों से मुलाकात की जो घटना के समय बिजलीघर में ड्यूटी पर थे। प्रदीप कंसल ने बताया कि बिजली आना जाना एक तकनीकी समस्या है। जिससे निपटने के लिए बिजली कर्मचारी मौसम की परवाह किए बगैर ड्यूटी देते हैं। कोई शिकायत आती है तो उसका तत्काल समाधान किया जाता है। कई बार शिकायत अधिक होती है और उससे निपटने में कभी कभी समय भी लग जाता है। ऐसे में सभी से सहयोग की अपेक्षा रहती है। संघ के पदाधिकारियों ने ईई सुधीर कुमार सिंह, एसडीओ प्रवेश कुमार से मुलाकात की और कर्मचारियों की समस्या सुनिश्चित करने की मांग की। संघ ने प्रबंधन को आगाह किया कि यदि जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो संयुक्त मोर्चे के माध्यम से पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। जिसके लिए प्रबंधन जिम्मेदार होगा। मौके पर वीवी भट्ट, पीपी फरासी, डीसी उनियाल, अनिल जुयाल, हरीश चौहान, संजय वर्मा, प्रदीप कश्यप, दिनेश कुमार, केएस राणा, डीपी जोशी, सुरेश चौधरी, वीरेन्द्र लाल, गणेश भट्ट, सोहन लाल पंत, एनके यादव, विपिन नेगी, अरुण कुमार, एई रेनू, सतपाल तोमर, जसवंत सिंह, प्रेम सिंह रावत, लाल बहादुर, अनिता वर्मा, कुंवर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *