अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग, गोपेश्वर बाजार रहा बंद
गोपेश्वर, । अंकिता का अंतिम संस्कार होने के बाद भी लोगांे का गुस्सा थमने का नाम नही ले रहा है। हत्यारों को सजा दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को फिर जनाक्रोश भड़क गया। चमोली जिले के गोपेश्वर में बाजार बंद किया गया। यहां पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अंकिता की मां की तबीयत बिगड़ गई है। सोमवार को प्रदर्शन के दौरान अंकिता की मां बेहोश हो गई थीं। इस पर उन्हें उपचार देने के लिए मेडिकल कॉलेज से डाक्टर बुलाए गए। कुछ देर बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार आया। कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि मासूम बेटी के साथ हुई हैवानियत की खबर सुनकर निशब्द हूं। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। इसके अलावा रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, टिहरी, घनशाली, नई टिहरी में भी आक्रोशित लोगों व व्यापारियों ने जुलूस निकालकर हत्या के आरोपितों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की