आप कार्यकर्ताओं की मांग,तीर्थ पुरोहितों के हक हकुकों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं,तत्काल भंग करे देवस्थानम बोर्ड:आप
देहरादून, । आज आम आदमी पार्टी ने विधानसभा प्रदेश प्रवक्ता राजू मौर्य के नेतृत्व में डोईवाला विधानसभा के बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर देवस्थानम बोर्ड को तत्काल भंग करने की मांग की। उन्होंने कहा सरकार द्वारा तीर्थ पुरोहितों के हक हकूकों के साथ बोर्ड के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है और जब तीर्थ पुरोहितों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो सरकार ने उच्च स्तरीय समिति बनाकर तीर्थ पुरोहितों को बरगलाने का काम किया। अब तीर्थ पुरोहित इस बात को समझ चुके हैं और केदारनाथ से उन्होंने फिर आंदोलन का बिगुल बजा दिया जिसके समर्थन में आप कार्यकर्ता आज 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन कर रहे हैं। आप प्रवक्ता ने इस दौरान कहा ,आप कार्यकर्ता तीर्थ पुरोहितों के साथ खड़े हैं और उनके हक हकूक के साथ किसी भी हालत में खिलवाड़ नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा उत्तराखंड की तत्कालीन त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने इस बोर्ड का घटन किया था जिसके खिलाफ तीर्थ पुरोहित शुरू से इसका विरोध कर रहे थे और इस बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है और अब तीर्थ पुरोहितों को बरगलाने के लिए समिति बनाकर उनके साथ खिलवाड़ कर रही है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के बाद मुख्यमंत्री पद संभालने वाले तीरथ सिंह रावत* ने बोर्ड के मसले पर पुनर्विचार की बात की थी पर भाजपा द्वारा फिर मुख्यमंत्री बदल दिए गए। उसके बाद युवा मुख्यमंत्री धामी को बनाया गया जिन्होंने 30 अक्टूबर तक का समय तीर्थ पुरोहितों को दिया था और उच्च स्तरीय समिति बनाकर फिर तीर्थ पुरोहितों को बरगलाने का काम किया । भाजपा सरकार द्वारा लगातार 3 मुख्यमंत्री बनाने गए लेकिन अभी तक किसी भी मुख्यमंत्री द्वारा तीर्थपुरोहितों की मांग पर कोई विचार नही किया। क्योकि उनकी मंशा ही नही है देवस्थानम बोर्ड को खत्म करने की। राजू मौर्य ने कहा भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है, देवस्थान बोर्ड के जरिये वो प्रदेश के तीर्थ स्थानों को अपने उधोगपति मित्रो को देने की तैयारी कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी अपनी सनातन पद्धति और तीर्थ पुरोहितो के हक को बचाने हमेशा से आवाज उठाती आयी है। आम आदमी पार्टी देवभूमि को आध्यत्मिक राजधानी बनाने का वादा किया है, पार्टी हमेशा तीर्थ पुरिहितो के साथ है, सरकार को उनके हक़ों का आतिक्रमन नही करने देगी। आज के विरोध प्रदर्शन में उपस्थित अशोक सेमवाल गणेश कुड़ियाल सरदार प्यारा सिंह वकील खान आयशा खान सरदार जसवीर सिंह सजा भजन सिंह भानु प्रताप विजय पाठक चांदनी मुस्कान फातिमा सजल फूल चरणजीत सिंह दिलशाद इकबाल राजकुमार आदि मौजूद थे ।