जिला पूर्ति कार्यालय को स्थानांतरित करने की मांग
देहरादून । डिस्पेंसरी रोड स्थित राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स से तहसील और जिला पूर्ति कार्यालय को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने एकदिवसीय धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि काम्पलेक्स की तीसरी और चौथी मंजिल में जिला पूर्ति और तहसील कार्यालय होने से बुजुर्ग, असहाय और विकलांग लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए जल्द ही दोनों कार्यालयों को डिस्पेंसरी रोड स्थित पुराने भवनों से संचालित किया जाए। गुरुवार को महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी के नेतृत्व में उक्रांद कार्यकर्ता डिस्पेंसरी रोड स्थित राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स में एकत्र हुए। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि आमजन लंबे समय जिला पूर्ति और तहसील को पुरानी जगह पर स्थान्तरित करने की मांग कर रहा है। बावजूद इसके जनहित के इस मुद्दे पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। वहीं इस दौरान दल की ओर से दोनों कार्यालयों को पुरानी जगह से संचालित किए जाने की मांग को लेकर अपर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें बताया गया कि कि अगर जल्द ही एक माह के भीतर मांग पर सकारात्मक कार्यवाही नही हुई तो उक्रांद आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर लताफत हुसैन, एपी जुयाल, इमरान अहमद, शांति प्रसाद भट्ट, जय प्रकाश भट्ट, आशीष नौटियाल, राजेन्द्र बिष्ट, धर्मेंद्र कठैत, जितेंद्र डंगवाल, कमल कांत, सूफी खलीक अहमद आदि मौजूद रहे।