देवभूमि उत्तराखण्ड मे सावन तक सरकारी शराब की दुकानों और मीट मछली की दुकानों पर प्रतिबन्ध की माँग: संत सुरक्षा परिषद और सशक्त हिंदू महासंघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी ने CM को खुला पत्र लिखा

सेवा मे,
माननीय मुख्यमंत्री जी
उत्तराखण्ड

विषय: सावन मे शराब, मीट की दुकानों पर प्रतिबन्ध लगाने के सम्बन्ध मे;

महोदय, सावन को देखते हुए नोएडा प्रशासन ने दिनाँक 14 से 26 जुलाई 22 तक कावड यात्रा के मार्ग मे आने वाली मीट और शराब की दुकानों को बन्द करने का आदेश दिया हैं, माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड से राष्टीय संत सुरक्षा परिषद उत्तराखण्ड यूनिट मांग करती हैं कि देवभूमि उत्तराखण्ड मे 14 जुलाई सावन प्रारम्भ होने के दिन से मीट और शराब तथा समस्त प्रकार के मादक पदार्थो पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्ध लगाना उचित रहेगा, ऐसे मादक पदार्थो पर सावन मे प्रतिबन्ध लगा दिया जाय जिसका ठेका सरकार देती हैं, पवित्र माह मे प्रतिबन्ध लगाने से जहां एक और कानून व्यवस्था प्रभावी हो सकेगी, शरारती तत्वों पर निगाह रखी जा सकेगी वही देवभूमि की उच्च मर्यादा बनी रहेगी
सादर
चंद्रशेखर जोशी
अध्यक्ष उत्तराखण्ड :राष्टीय संत सुरक्षा परिषद, मुख्यालय: भरोच, अंकलेश्वर गुजरात
अध्यक्ष उत्तराखण्ड: राष्टीय सशक्त हिंदू महासंघ, मुख्यालय: नइ देल्ही (संस्थापक स्वर्गीय प्रो0 राजिंदर जी रज्जू भैइय्या नागपुर RSS)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *