सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही की मांग
पौड़ी, । गढ़रत्न व सुप्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिह नेगी की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाए जाने को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता नमन चंदोला ने तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को हद्यघात पड़ने के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत की अफवाह फैलाई थी।पुलिस जानकारी के अनुसार लोक गायक नरेंद्र सिह नेगी की मौत को लेकर सोशल मीडिया (फेसबुक व व्हाट्सअप) पर कुछ असामाजिक तत्व विगत दो दिनों से अफवाह फैला रहे थे। जिसको लेकर पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर तहरीर दी। नमन चंदोला ने बताया कि नेगी दा पूरे उत्तराखंड की शान व पहचान हैं। सोशल मीडिया पर उनकी मौत की अफवाह से उनके परिवार के साथ संपूर्ण उत्तराखंड के लिए कष्टदायक है। साथ ही देश व विदेश में उनके प्रशंसक इसको लेकर आक्रोशित हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। कोतवाल पौड़ी प्रमोद उनियाल ने बताया कि सोशल मीडिया में लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में जांच शुरू कर दी गई है।