सहकारिता बैंक घोटाले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
टिहरी, । प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने सहकारिता बैंक घोटाले में दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। घोटाले के खुलासे की मांग को लेकर विधायक नेगी ने देहरादून में सहकारिता मंत्री डा धन सिंह नेगी को ज्ञापन सौंपा है।विधायक नेगी ने बताया कि सरकार की नाक के नीचे इतना बड़ा घोटाला हो गया और सरकार आंखें मूंदे हुई है। कहा कि प्रताप नगर में रोणिया न्याय पंचायत में साधन सहकारी समिति के मिनी बैंक में कास्तकारों व क्षेत्र की महिलाओं ने अपनी जमा पूंजी बैंक में जमा की। जब अपना पैसा निकालना चाहा तो पता चला कि साधन सहकारी समिति के मिनी बैंक के सचिव के मिली भगत से बैंक में पैसा ही जमा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इस महाघोटाले में सरकार ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की और जांच के नाम पर खाता धारकों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने सरकार को चेताते हुए दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही करने को कहा, नहीं तो आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा। कहा कि गरीब जनता ने कठिन परिश्रम से पैसा कमाकर जमा किया है। साधन सहकारी समिति के घोटाले का परिणाम अब जनता को भुगतना पड़ रहा है। पैसा वापस न मिल पाने से खाताधारक मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं।