फिर हिंसक हो सकते हैं राम रहीम के समर्थक, दिल्ली में जारी रहेगी धारा 144
नई दिल्ली । साध्वी के यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सजा का ऐलान कर दिया गया है। राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने 2 अलग-अलग मामलों में 10-10 साल की सजा सुनाई। ये दोनों सजाएं अलग-अलग चलेंगी यानी बाबा राम रहीम को 20 साल जेल में गुजारने होंगे। वहीं, सजा के एलान के बाद दिल्ली में सब शांत रहा। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के चलते कहीं भी कोई बवाल नहीं हुआ।
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मधुर वर्मा की मानें तो दिल्ली में यह हाई अलर्ट आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। इसका मतलब धारा-144 भी अगले आदेश तक जारी रहेगी।
मधुर वर्मा ने दोहराया कि जरूरत के हिसाब से माहौल को देखते हुए धारा 144 का रिव्यू किया जाएगा। धारा 144 उन लोगों के खिलाफ है जो इकठ्ठा होकर वारदात करने के इरादे से जमा हो सकते हैं। सोमवार की तरह ही मंगलवार को भी दिल्ली पुलिस का सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के साथ अरेंजमेंट लगा रहेगा।
राजधानी दिल्ली में ऐसे थे सुरक्षा इंतजाम
रमीत राम रहीम को सजा सुनाने के बाद उनके समर्थकों के दिल्ली में उपद्रव मचाने की संभावना के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। डीसीपी व पुलिस प्रवक्ता मधुर वर्मा के मुताबिक सजा के बाद संभावित उपद्रव के मद्देनजर सभी वरिष्ठ अधिकारी इलाके में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का लगातार जायजा ले रहे हैं। थाना पुलिस के अलावा सीपी रिजर्व, जिले के रिजर्व फोर्स के साथ बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री की तैनाती की गई है।
सोमवार को कहीं भी कोई घटना सामने नहीं आई। रात में भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी और कुछ दिन तक दिल्ली हाई अलर्ट पर रहेगा। धारा-144 लगी रहेगी। अभी अतिरिक्त पुलिस बल व पैरा मिलिट्री की तैनाती यथावत रहेगी।
युवक गिरफ्तार
सोमवार सुबह उत्तर पूर्वी जिले में साोशल मीडिया व वाट्सएप के जरिये अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे एक युवक को हिरासत में ले लिया गया है। पिछले दिनोंउपद्रव मचाने व आगजनी के आरोप में गिरफ्तार 15 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
दिल्ली के बॉर्डर पर रहेगी कड़ी चौकसी
मधुर वर्मा ने कहा कि एहतियात के तौर पर सभी रेलवे स्टेशनों, बस अड्डे व धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। स्कूल-कॉलेज जाने वालों को दिक्कत नहीं आएगी। गाजियाबाद व हरियाणा की सीमाओं पर भारी पुलिस की तैनाती कुछ दिन तक रहेगी।
आत्मदाह की रिपोर्ट पर सतर्क दिखी पुलिस
राम रहीम के समर्थकों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह व भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय के सामने आत्मदाह करने की इंटेलिजेंस की रिपोर्ट पर नई दिल्ली जिले में लगाए गए सभी पुलिस पिकेटों पर पुलिसकर्मियों को कंबल उपलब्ध कराए गए। देर रात तक दिल्ली में कहीं भी बवाल नहीं होने पर दिल्ली पुलिस ने राहत की सांस ली।
जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर 1 बजे दिल्ली पुलिस के लिए इंटेलिजेंस का काम देखने वाली स्पेशल ब्रांच ने रिपोर्ट दी कि इन चारों जगहों पर समर्थक आत्मदाह करने के लिए पहुंच सकते हैं। लिहाजा, चंद मिनट के अंदर उन जगहों पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई।