दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच के ASI की कोरोना से मौत
दिल्ली पुलिस के एक 53 वर्षीय असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) की गुरुवार सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई। एक सप्ताह पहले ही उनके कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। ASI जीवन सिंह दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच के मोटर ट्रांसपोर्ट सेक्शन में में तैनात थे।पुलिस के अनुसार, जीवन सिंह बीते माह 21 जून को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और 23 जून को उन्हें लाजपत नगर स्थित आईबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से 27 जून को उन्हें गंगाराम अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था, जहां उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी गई, लेकिन वह ठीक नहीं हो सके।डीसीपी (स्पेशल ब्रांच) सुमन नलवा ने बताया कि गुरुवार सुबह लगभग 4.30 बजे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे तभी उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जीवन सिंह 10 जुलाई, 1991 को दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे। वह नोएडा में अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके परिवार में 49 वर्षीय पत्नी, 19 वर्षीय बेटा और एक 23 वर्षीय बेटी है जो नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है।बता दें कि मंगलवार रात को भी कोरोना की चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के एक 40 वर्षीय सिपाही की मौत हो गई थी। कॉन्स्टेबल योगेंद्र यादव, पश्चिम विहार थाने में तैनात थे और लिवर से संबंधित बीमारी के कारण उन्हें 12 जून को पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 25 जून को उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। कॉन्स्टेबल योगेंद्र यादव मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में बलाहा कलां गांव के रहने वाले थे और अपने परिवार के साथ पश्चिम विहार पुलिस कॉलोनी रहते थे।ज्ञात हो कि अब तक दिल्ली पुलिस के लगभग 2,000 जवान वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 1,300 पुलिस कर्मी ठीक होकर अपने काम पर लौट आए हैं। पुलिस के अनुसार, COVID-19 के कारण अब तक कम से कम 13 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है।