169 दिन बाद फिर से चलने के लिए तैयार है दिल्ली मेट्रो

नई दिल्ली। 169 दिन बाद दिल्ली मेट्रो एक बार फिर से चलने के लिए तैयार है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) पूरी सावधानी और कोविड प्रोटोकॉल के साथ सोमवार को यात्रियों का स्वागत करेगा। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मार्च में लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के समय से ही मेट्रो का परिचालन बंद है। अनलॉक-4 में केंद्र सरकार की तरफ से अनुमति मिलने के बाद इसे फिर से शुरू किया जा रहा है। हालांकि इस बार आपकी मेट्रो यात्रा पहले के मुकाबले काफी अलग होगी। इस बार आपको टिकट काउंटर बंद नजर आएंगे। मेट्रो में सिर्फ स्मार्टकार्ड के माध्यम से ही यात्रा करने की अनुमति होगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पहले की तरह कोच में आपको यात्रियों की भीड़ भी नजर नहीं आएगी। एक-एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही साथ सिर्फ 38 प्रतिशत ही एंट्री और एग्जिट गेट खोले गए हैं। मास्क लगाना अनिवार्य होगा और बेवजह किसी चीज को छुने की मनाही होगी। कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले स्टेशन पर मेट्रो खड़ी नहीं होगी।सोमवार से सबसे पहले मेट्रो येलो लाइन (समयपुर बादली-हुड्डा सिटी सेंटर) पर चलनी शुरू होगी और इसके पांच दिन के भीतर यानी 12 सितंबर तक मेट्रो की सभी लाइनों पर परिचालन होने लगेगा। रविवार को इसी लाइन पर पड़ने वाले दिल्ली के सबसे व्यस्ततम इंटरचेंज स्टेशन में से एक राजीव चौक पर सेनिटाइजेशन का काम हुआ। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी यहां का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया।उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि दिल्ली के लोग पांच महीने के बाद फिर से मेट्रो में यात्रा करने जा रहे हैं। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे सभी प्रोटोकॉल का पालन करें। प्लेटफॉर्म पर और ट्रेन के अंदर खड़े रहते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों से समझौता न करें। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई आवश्यकता नहीं है तो यात्रा से बचें। दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है और हमारी रिकवरी रेट अच्छी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *