दिल्ली हुई पानी, पानी लगे लम्बें जाम
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह भारी बारिश से सड़कों पर जगह-जगह पानी जमा हो गया है। बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दिल्ली के पास आईटीओ के आईटीओ के पास लंबा जाम लगा हुआ है हजारों गाड़ियां रेंग रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े सात बजे से बारिश शुरू हुई, जो आधे घंटे से ज्यादा समय तक जारी रही।
संसद भवन के पास रेल भवन के आस-पास पानी जमा हुआ है। चारों तरफ जाम और पानी ही नज़र आ रहा है। आसमान में बादल छाए हुए हैं जिससे और ज्यादा बारिश के आसार हैं। यही नहीं कई इलाकों में तो बसें भी पानी में डूबी नजर आईं। रिंग रोड पर स्थित यमुना बाजार इलाके में डीटीसी की बस के अंदर पानी घुस गया। किसी तरह से बस में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। यही नहीं दिल्ली से सीधे लखनऊ को जोड़ने वाले नैशनल हाइवे 24 पर भी पानी भरने के चलते वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
सुबह-सुबह काम पर जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जलजमाव का आलम यह है कि सुबह करीब 9 बजे ही दिल्ली के रेल भवन के आगे सड़क पर करीब 1 फीट पानी जमा हो गया।