पत्नी की युवकों से थी दोस्ती इसलिए पति करता था चरित्र पर शक और एक दिन…
नई दिल्ली । वजीराबाद की गली नंबर-6 में रविवार देर रात ननद-भाभी की हत्या अवैध संबंध के शक व बीच बचाव करने के कारण की गई थी। आरोपी मोहित को पत्नी प्रेमलता के चरित्र पर शक था, इस वजह से उसने पहले पत्नी की हत्या की और बीच-बचाव करने व भाभी का पक्ष लेने पर गुस्से में ममेरी बहन सोनिया की भी हत्या कर दी।
इसके बाद वह दिल्ली से कानपुर देहात स्थित पैतृक गांव पहुंचा और खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे में लोहे की रॉड से रस्सी के सहारे लटक कर खुदकशी कर ली। मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस को खेत में उसका शव मिला।
उधर, मंगलवार सुबह प्रेमलता (28) व सोनिया (24) के शवों का पोस्टमार्टम कराकर सोनिया के पिता राज कुमार शर्मा को सौंप दिया गया।
जांच में पता चला है कि मोहित की शादी अप्रैल में प्रेमलता से हुई थी। वह कम पढ़ा-लिखा व बेरोजगार था, जबकि प्रेमलता अधिक पढ़ी-लिखी थीं। प्रेमलता की कुछ युवकों से दोस्ती थी। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता था।
मोहित ने पत्नी को उक्त युवकों से दूरी बनाने के लिए कई बार धमकी दी, लेकिन वह बात मानने को तैयार नहीं थीं। प्रेमलता ने इससे तंग आकर ससुर से भी शिकायत की थी। मोहित के पिता ने दिल्ली पुलिस को यह जानकारी दी है।
प्रेमलता की ननद सोनिया से अच्छी बातचीत होती थी। मोहित व प्रेमलता के बीच झगड़ा होने पर सोनिया, भाभी का पक्ष लेती थीं।
वजीराबाद स्थित मामा राजकुमार शर्मा के घर रविवार देर रात करीब दो बजे मोहित ने पहले शराब पी और फिर गैर युवक से बात करते देख प्रेमलता का गला चाकू से रेत दिया। इसके बावजूद उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ और पेचकस से प्रेमलता के शरीर पर कई वार किए।
मोहित की हैवानियत देखकर सोनिया ने जब विरोध किया, तो उसने सोनिया की भी हत्या कर दी। इसके बाद मोहित ने अपना व सोनिया का मोबाइल फोन फर्श पर पटक कर तोड़ दिया और प्रेमलता का फोन लेकर तड़के कपड़े बदलकर घर से निकल गया।
सोमवार सुबह प्रेमलता के मोबाइल फोन की लोकेशन आनंद विहार बस अड्डे के पास मिली थी। शाम को कानपुर देहात में लोकेशन मिली। पुलिस टीम मंगलवार तड़के जब कानपुर देहात स्थित उसके गांव पचलख (सट्टी क्षेत्र) पहुंची तो घर में ताला बंद था।
खेत में मोबाइल की लोकेशन मिलने पर पुलिस सुबह छह बजे वहां पहुंची, तो मोहित का शव फंदे से झूलता मिला। वहां सल्फास की गोलियां व ब्लेड भी मिली।