15 अगस्त से पहले हथियारों की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार, कोड वर्ड में होती थी डील
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली में ‘ताजमहल’ पर हथियारों की तस्करी करता था। जी हां मध्य प्रदेश के धर जिला निवासी उगरा सिंह (39) ने सराय काले खां को ताजमहल और भैरो मंदिर को लाल किला का कोड दिया हुआ था।
वह अपराधियों को इसी कोड से तय स्थान पर बुलाकर हथियारों की सप्लाई करता था। तस्कर के पास से 20 हथियार बरामद हुए हैं। आरोपी बच्चू सिंह गिरोह का सदस्य है और दो साल से दिल्ली-एनसीआर में हथियारों की सप्लाई कर रहा था।
Delhi: Crime Branch's Inter State Cell arrest an illegal arms supplier. Twenty sophisticated semi automatic pistols recovered pic.twitter.com/oMfeQlCoCb
— ANI (@ANI) August 12, 2017
20 पिस्टल बरामद
डीसीपी क्राइम ब्रांच मधुर वर्मा को 11 अगस्त को सूचना मिली कि एक हथियार तस्कर हथियारों की सप्लाई करने के लिए भैरों मंदिर पहुंच रहा है। सूचना पर एसीपी संजय सारस्वत व इंस्पेक्टर सुनील कुमार की टीम ने देर रात सवा नौ बजे घेराबंदी कर आरोपी उगरा सिंह को दबोच लिया। उसके पास से 20 पिस्टल बरामद की गईं।
दिल्ली-एनसीआर में हथियारों की सप्लाई
आरोपी ने बताया कि मध्य प्रदेश में बच्चू सिंह गिरोह हथियार तस्करी में कई साल से सक्रिय है। वह दो साल पहले ही गिरोह में शामिल हुआ है। आरोपी ने बताया कि डिलेवरी देने से पहले ही अपराधियों से हथियार की कीमत एडवांस में ले लेता था और मध्य प्रदेश से लाकर दिल्ली-एनसीआर में हथियारों की सप्लाई करता था।
कोड वर्ड में होती थी डील
हथियार सप्लाई की पूरी डील फोन पर कोड वर्ड में होती थी। फोन पर ही मिलने का स्थान भी तय होता था। सराय काले खां पर मिलने के लिए वह उसे ताजमहल व भैरों मंदिर पर मिलने के लिए लालकिला बोलते थे। आरोपी .32 बोर की पिस्टल 20 हजार में खरीदकर 25 हजार, 9 एमएम पिस्टल 20 हजार में खरीदकर 30 हजार व .30 बोर की पिस्टल 30 में खरीदकर 35 हजार तक बेचता था।