देहरादून: 18 हजार से अधिक के सर्किल रेट पर बदलाव नहीं

देहरादून । दून में शहर में 18 हजार से अधिक सर्किल रेट वाले क्षेत्रों के जमीनों के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यहां जमीनों के सर्किल रेट की 2018 वाली दर ही रखी गई है। इसमें राजपुर रोड समेत शहर के सभी प्रमुख सड़कें शामिल हैं, जहां पहले से ही 18 हजार से अधिक के सर्किल रेट हैं।सरकार ने रविवार को कैबिनेट में राज्य में नए सर्किल रेट को मंजूरी दी थी। इसे सोमवार से लागू कर दिया गया। दून शहर में उन इलाकों को राहत दी गई है, जहां पहले से सर्किल रेट 18 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर से अधिक हैं। इस दायरे में दून शहर की सभी प्रमुख सड़कें और पॉश इलाके आए हैं। मालूम हो कि घंटाघर से राजपुर रोड पर आरटीओ तक 2018 में सर्किल रेट 50 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर और आरटीओ से मसूरी डायवर्जन के बीच 40 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर थे। यहां इस बार कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके अलावा राजपुर रोड, गांधी रोड, पलटन बाजार, सहारनपुर रोड ट्रांसपोर्टनगर तक, चकराता रोड प्रेमनगर तक, हरिद्वार रोड रिस्पना तक, न्यू कैंट रोड कैंट बोर्ड सीमा तक, कैनाल रोड, सुभाष रोड, ईसी रोड, जीएमएस रोड, बलबीर रोड, कालीदास रोड, नेशविला रोड, कांवली रोड, वसंत विहार, इंदिरानगर, इंजीनियर एन्क्लेव, निरंजनपुर, पटेलनगर, डालनवाला, नेहरू कॉलोनी के सर्किल रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *