श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, झंडारोहण के साथ वसंत उत्सव शुरू
ऋषिकेश : वसंत पंचमी में मां सरस्वती की पूजा के साथ ही ऋषिकेश में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। साथ ही झंडा चौक पर ध्वजारोहण के साथ वसंतोत्सव का शुभारंभ हो गया।
सुबह ठंड के बावजूद गंगा में स्नान करने वाले त्रिवेणी घाट सहित अन्य घाटों पर जुटने लगे। इस मौके पर त्रिवेणी घाट पर लायंस क्लब डिवाइन द्वारा चाय वितरण का कार्यक्रम भी चलाया गया।
शहर के प्रमुख झंडा चौक पर झंडारोहण से वसंत उत्सव का आगाज हो गया। श्री भरत भगवान को तीर्थ नगरी का ग्राम में देवता माना जाता है। पौराणिक काल से ही यहां वसंत पंचमी का मेला लगता है और इसी दिन से वसंत उत्सव का शुभारंभ होता है।
इसी मौके पर झंडा चौक में वसंत उत्सव का झंडा फहराया गया। इस पावन पर्व पर सुबह तड़के से ही नगर तथा आसपास क्षेत्र से श्रद्धालुओं का गंगा स्नान के लिए पहुंचना शुरू हो गया था। त्रिवेणी घाट पर श्रद्धालुओं ने स्नान के साथ दान कर पुण्य कमाया।
वहीं, लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह से पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल रैली निकाली गई। रैली को पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र सिंह रावत ने रवाना किया। वहीं, श्री भरत मंदिर परिसर में बसंत पंचमी का मेला लगाया गया है। वसंत पंचमी को लेकर श्रद्धालुओं के साथ ही बच्चों में पतंगबाजी का उत्साह देखा गया।