जाधव मामले पर बोले रक्षा विशेषज्ञ, बेनकाब हुआ पाक; रिश्तों में सुधार नहीं
नैनीताल : रक्षा विशेषज्ञ व ले. जनरल सेवानिवृत्त मोहन चंद्र भंडारी का कहना है कि भारत पाकिस्तान के बीच संबंधों में सुधार की उम्मीद करना बेमानी है। उन्होंने भारत की ओर से सीमा पर की गई जवाबी कार्रवाई को आवश्यक करार दिया। उन्होंने पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान के रवैये को अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी की आंखों में धूल झोंकने वाला बताया। उन्होंने आशंका जताई कि कुलभूषण को धीमा जहर दिया गया है, उनके कान के पास चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं।
पाकिस्तानी सेना के हमले में सिख रेजीमेंट के एक अफसर समेत चार जवानों की शहादत के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की है। मंगलवार को जागरण से दूरभाष पर हुई बातचीत में ले. जनरल भंडारी ने कहा कि पाकिस्तान के काराकोरम बलूचिस्तान कॉरिडोर को अगले पांच साल में चीन हड़प लेगा। श्रीलंका में हनुमानटीला तक चीन ने दबाव डालकर 99 साल के लिए लीज पर ले लिया है।
उन्होंने अमेरिका के साथ सामरिक व कूटनीतिक रिश्तों में मधुरता को देश के लिए फायदेमंद करार दिया और भारत सरकार से मांग की कि पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास में सिर्फ राजनयिक स्तर पर संपर्क बनाने के लिए संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी की तैनाती हो, अन्य अधिकारियों को बुला लिया जाए। भंडारी ने कश्मीर में सेना को पहली बार कार्रवाई की छूट देने के लिए केंद्र सरकार की सराहना की। कहा कि पाकिस्तान आतंक को पोषण देता है, उससे रिश्ते सुधरने की उम्मीद नहीं है।