तीरंदाजी: इंडोर वर्ल्डकप में भारतीय तीरंदाजों ने किया निराश, कांस्य पदक हासिल कर पाईं दीपिका
बैंकॉक: तीरंदाजी विश्व कप के दूसरे चरण में भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और उन्हें एक कांस्य पदक ही मिल पाया. स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय रही जहां उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया. टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त दीपिका ने 13वीं वरीयता प्राप्त रूस की सायना ट्स्यरेंपोलोवा को महिला रिकर्व के कांस्य पदक मुकाबले में 7-3 से पराजित कर देश के लिये यह पदक पक्का किया. इससे पहले पुरुषों के वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त अतनु दास दूसरे दौर में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
हाल ही में ढाका में हुई एशियाई चैम्पियनशिप में तीन स्वर्ण सहित 9 पदक जीतने वाली भारतीय टीम ने यहां काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया. अंतिम चार में जगह बनाने के लिए दीपिका ने तीन भारतीय तीरंदाजों को शिकस्त दी. उन्होंने निवेदिता गणेशन को 6-0, लेशराम बॉम्बायला देवी को 7-3 और अंकिता भक्त को 6-2 से मात दी.
पूर्व विश्व नंबर एक दीपिका को दूसरी वरीयता प्राप्त कोरियाई तीरंदाज किम सुरिन ने रोचक मुकाबले में 6-5 से हराकर तीसरे स्थान का मैच खेलने को मजबूर किया. दीपिका के अलावा कोई भी अन्य भारतीय तीरंदाज क्वार्टरफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाया.