भारत में कम होते दैनिक आंकड़े और बढ़ता रिकवरी रेट राहत की सांस दे रहा
नई दिल्ली। कोरोना के चलते विश्व अब तक लाखों मौतें देख चुका है और कई देशों का हाल बदतर है। ऐसे में भारत में कम होते दैनिक आंकड़े और बढ़ता रिकवरी रेट राहत की सांस दे रहा है। एक महत्वपूर्ण उपलब्धि में, भारत में ठीक होने वाले कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70 लाख को पार कर गया है। यहां 4 राज्य ऐसे हैं जहां ठीक होने वालों की संख्या राष्ट्रीय स्तर पर लगभग आधे का योगदान दे रही है। हालांकि इन जगहों से देश के लगभग 44% सक्रिय केसलोड का योगदान भी है।विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से अभी तक 11,43,399 लोगों की मौत हो चुकी है तथा दुनिया में तेजी से बढ़ते मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 4.21 करोड़ से अधिक हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 4,21,35,911 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 11.43 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। इस महामारी से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में संक्रमण से अब तक 2,23,914 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 84,87,707 हो गयी है।