कोरोना संक्रमित पाए जाने पर कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया
देहरादून, । जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम डाकपत्थर स्थित वार्ड नम्बर-10 शिवपुरी तहसील विकासनगर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उप जिलाधिकारी की संस्तुति पर उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन बनाया गया है। उक्त कन्टेंनमेंट जोन वार्ड न0-10 शिवपुरी तहसील विकासनगर का वह हिस्सा, जिसके पूरब दिशा में शिवपुरी खेड़ा मन्दिर वाली गली तक, पश्चिम दिशा में पटवारी मन्दिर के सामने वाली गली तक, उत्तर दिशा में अजंना सिलाई सेन्टर तक तथा दक्षिण दिशा में आवास प्रमोद मित्तल तक अवस्थित है को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत वार्ड न0-10 दिनकर विहार में कोराना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को उक्त क्षेत्रों में चिकित्सा सम्बन्धी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये थे। उक्त क्षेत्र में 14 दिन के एक्टिव सर्विलांस किया गया और इस दौरान किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नही पाये जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति के आधार पर उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।