प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ धरना
सरकार जब तक फैसलों को वापस नही लेती तब तक प्रत्येक मंगलवार 12 बजे से 2 बजे तक धरना जारी रहेगा : जोशी
अल्मोड़ा। आज सर्वदलीय संघर्ष समिति की तत्वावधान में जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर पूर्व की भांति धरना प्रदर्शन किया गया।पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार स्थानित गांधी पार्क में अपराह्नान १२ बजे से जोरदार नारेबाजी के साथ धरने का आयोजन किया गया धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार की इस जनविरोधी नीतियों के खिलाफ तब तक ये धरना जारी रहेगा जब तक सरकार पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक व आर्थिक परिस्थितियी को देखते हुए इस जनविरोधी फैसले को वापस नही लेती धरना स्थल पर पहुचे पूर्व सैनिक लीग के साथियों ने भी इस धरने को अपना समर्थन दिया तथा ये भी कहा कि लड़ाई को तब तक जारी जब तक सरकार इस फैसले को वापस नही लेती धरना स्थल पर पहुचे विभिन्न संगठनो के साथियो ने राज्य सरकार द्वारा जल मूल्य में वृद्धि पर भी रोष जताया और कहा कि सरकार शीघ्र इस फैसले को भी वापस ले तथा मीटर के आधार पर जल मूल्य लिया जाए समिति के सयोजक प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि जब तक सरकार इन फैसलो को वापस नही लेती जब एक प्रत्येक मंगलवार १२ बजे से २ बजे तक धरना जारी रहेगा धरने की अध्यक्षता श्री प्रताप सिंह सत्याल एवं संचालन पूर्व सभासद यूसुफ तिवाड़ी ने किया धरने में नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र जोशी,आनंद सिंह ऐरी,हर्ष कनवाल, राजीव कर्नाटक,दीपांशु पांडे,लीला खोलिया,दीपक टम्टा, जे सिंह बिष्ट,पी जी गोस्वामी,सुरेंद्र टम्टा, रजनी टम्टा, मोइनुद्दीन,मोहन सिंह आदि अनेक लोग उपस्थित थे।