महाराष्ट्र हिंसा: पीएम मोदी के ‘गुरु’ पर उठे सवाल, अम्बेडकर के पोते ने मांगा जवाब
मुंबई । भीम-कोरेगांव हिंसा की वजह से जहां एक तरफ पूरे महाराष्ट्र में अशांति का माहौल छाया हुआ है, वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर राजनीति के मैदान में भी घमासान मचा हुआ है। विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका मिल गया है, पीएम नरेंद्र मोदी की चुप्पी भी सवालों के घेरे में आ गई है। अब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के पोते प्रकाश अम्बेडकर ने भी उन्हें इस पूरे मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है। उन्होंने दावा किया कि हिंसा के आरोपियों में से एक संभाजी भिड़े पीएम मोदी के लिए ‘गुरु’ समान पूज्यनीय हैं और उन्हें महाराष्ट्र में फैली जातीय हिंसा पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।
बुधवार को लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पीएम मोदी को इस मुद्दे पर अपना बयान देने की मांग की थी। इसकी सराहना करते हुए प्रकाश अम्बेडकर ने कहा कि पीएम को इस बात का पता होना चाहिए कि जिस व्यक्ति को उन्होंने अपना गुरु घोषित किया था, वह देश में अराजकता पैदा करने में जुटे हुए हैं।
प्रकाश अम्बेडकर ने आगे कहा कि 2019 में आम चुनाव होने वाला है। उन्हें जरूर इस सवाल का जवाब देना होगा कि क्या वह उस गुरु में विश्वास करते हैं जिन्हें अराजकता फैलाने में विश्वास है। इसलिए मैं पीएम से अनुरोध करता हूं कि उन्हें लोकसभा में बयान देकर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।