40 हजार निगम कर्मियों के डीए और बोनस को हरी झंडी, सीएम ने किया अनुमोदन

देहरादून। राज्य सरकार के निगमों और सार्वजनिक उपक्रमों में कार्यरत करीब 40 हजार कर्मचारियों के दीवाली बोनस और पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता मंजूर हो गया है। बुधवार को राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार से मिला।मुलाकात के बाद बोनस और डीए की फाइल बनी और मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई। देर शाम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फाइलों पर अपना अनुमोदन दे दिया। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुसाईं की मानें तो फाइल पर मुख्यमंत्री का अनुमोदन के बाद अब बृहस्पतिवार को डीए और बोनस के आदेश हो जाएंगे। प्रदेश सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए बोनस स्वीकृति का आदेश पहले ही जारी कर दिया है। इसके अलावा सरकार ने पांच प्रतिशत डीए भी दे दिया है। राज्य कर्मियों को बोनस और डीए की सौगात मिलने के बाद राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ भी हरकत में आ गई। महासंघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव उद्योग से मिला।प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव बीएस रावत, विपिन बिजल्वाण, अश्वनी कुमार त्यागी, टीएस बिष्ट व रामकुमार शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव से पिछले महीने महासंघ से हुई वार्ता में हुए तय बिंदुओं पर कार्रवाई का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि वार्ता में यह भी तय हुआ था कि कर्मचारियों के वेतन, बोनस, डीए के संबंध में जो शासनादेश जारी होते हैं, उसमें निगम कर्मचारियों का भी उल्लेख होना चाहिए। उन्होंने बोनस और महंगाई भत्ते के आदेश जारी करने का आग्रह किया। देर शाम मुख्यमंत्री ने फाइलों पर अनुमोदन कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *