उच्च हिमालय ट्रैक पर पहली बार हुई साइकिलिंग
उत्तरकाशी : गंगा-यमुना समेत अन्य नदी और नालों की स्वच्छता के लिए शुरू हुई साइकिल यात्रा यमुनोत्री धाम पहुंची। साइकिल चलाने वाली सविता महातो का जानकी चट्टी और खरसाली में स्थानीय लोगों ने स्वागत किया।
उच्च हिमालय ट्रैक पर पहली बार किसी ने साइकिल यात्रा निकाली है। दो नवंबर को हरिद्वार से इस यात्रा की शुरुआत की गर्इ। हरिद्वार से ऋषिकेश, देवप्रयाग, श्रीनगर, चंबा, चिन्यालीसौड, उत्तरकाशी, डोडीताल, दरबा टाप, सीमा टाप होते हुए बीते मंगलवार को साइकिल सविता माहतो हनुमान चट्टी पहुंची।
इसके बाद बुधवार को साइकिल यात्रा जानकी चट्टी होते हुए यमुनोत्री पहुंची। सविता महातो ने बताया कि यह साइकिल यात्रा उत्तरकाशी से संगम चट्टी, डोडीताल सहित उच्च हिमालय के बुग्याल व पगडंडी पर साइकिल चलाई गई। यात्रा गंगा और यमुना सहित सभी नदियों की स्वच्छता के लिए है।
बिहार के छपरा पानापुरा निवासी सविता महातो(23 वर्ष) ने बताया कि हरिद्वार से लेकर हरिद्वार तक निकली यह साइकिल यात्रा 750 किलोमीटर लंबी है। संगम चट्टी से लेकर हनुमान चट्टी और जानकी चट्टी से यमुनोत्री तक के पैदल ट्रैक पर पहली बार साइकिलिंग की गई है।