एनएच मुआवजा घोटाले में कई कांग्रेसियों के खातों में जमा हुए करोड़ों रुपये
रुद्रपुर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि एनएच मुआवजा घोटाले में कई कांग्रेसियों के खातों में करोड़ों रुपये जमा हुए हैं। एसआइटी जल्द ऐसे नेताओं को बेनकाब करेगी। उन्होंने निकाय चुनाव के दावेदारों को भी नसीहत दी। बोले, दावेदारी का हक सभी को है, लेकिन पार्टी प्रत्याशी का विरोध करने वाले पार्टी से बाहर होंगे।
भट्ट यहां एक होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनएच मुआवजा घोटाले में कांग्रेसियों के खाते में दस से 12 करोड़ की राशि जमा होने की बात सामने आई है। एसआइटी जल्द ही इसका खुलासा करने जा रही है।
प्रदेश सरकार द्वारा लोकायुक्त को सौ दिन में लागू न कर पाने के सवाल पर भट्ट ने साफ किया कि मामला कार्यमंत्रणा समिति के विचाराधीन है, जल्द ही इसे लागू किया जाएगा। बताया, कि प्रदेश में ट्रांसफर व पोस्टिंग भविष्य में उद्योग न बनने पाएं, इसके लिए जल्द कानून बनाने की तैयारी है।
26 जनवरी के बाद विधायकों को बटेंगे दायित्व
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने खाली पड़े मंत्री पद व विधायकों को दायित्व दिए जाने के सवाल पर कहा कि 26 जनवरी तक आजीवन सहयोग निधि का लक्ष्य पूरा होने के बाद पार्टी मंत्री पद भरने के साथ ही विधायकों को दायित्व बांट दिए जाएंगे। इसमें हर वर्ग को तवज्जो दी जाएगी।