चैंपियंस लीग : क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने तोड़ा रिकॉर्ड, दागे सबसे ज्यादा गोल
निकोसिया (साइप्रस): चैंपियंस लीग के ग्रुप स्तर पर खेले गए मैच में रियाल मैड्रिड ने अपोएल को 6-0 से मात दी. इस मैच में रियाल के लिए दो गोल करने वाले स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया. इस साल चैंपियंस लीग में रियाल ने 18 गोल किए और वे सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
नियो जीएसपी स्टेडियम में खेले गए मैच में साइप्रस को रियाल ने गोल करने का एक भी मौका नहीं दिया. लुका मोड्रिक ने 23वें मिनट में टीम के लिए पहला गोल किया. इसके बाद करीम बेंजेमा ने 39वें मिनट में रियाल के लिए गोल कर उसे 2-0 से बढ़त दी. नाचो ने रियल के लिए 41वें मिनट में तीसरा गोल किया. पहले हाफ में मिले अतिरिक्त समय में 46वें मिनट में बेंजेमा ने क्लब के लिए एक गोल किया और साइप्रस के खिलाफ उसे 4-0 की बढ़त दिला दी.
दूसरे हाफ में भी अपना अच्छा खेल जारी रखते हुए रियाल ने दो और गोल दागे. टीम के लिए ये दो गोल रोनाल्डो ने 49वें और 54वें मिनट में किए. रियाल ने साइप्रस को गोल करने का एक भी मौका नहीं दिया और अंत में 6-0 से जीत हासिल की.