यूपी में दबंगई जारी, फैजाबाद में गवाही से रोकने को काट दी जीभ

फैजाबाद। उत्तर प्रदेश में पुलिस की तमाम सक्रियता तथा सख्ती के बाद भी दबंगई कम नहीं हो रही है। फैजाबाद में दबंगों ने एक व्यक्ति को गवाही से रोकने के लिए उसकी पिटाई करने के बाद जीभ ही काट दी। उसको घर के लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस दबंगों की तलाश में लगी है। एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

फैजाबाद के इनायतनगर थाना क्षेत्र में पलिया प्रतापशाह गांव में एक वर्ष पहले युवक की हत्या के प्रत्यक्षदर्शी गवाह जनकराज सिंह की चार दबंगों ने जुबान काट ली, ताकि वह कोर्ट में बयान न दे सके। कल जनकराज की अभियुक्त सहित चार लोगों ने मिलकर जुबान काट दी। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पीडि़त युवक की पत्नी संजू सिंह की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक आरोपी रामपदारथ को गिरफ्तार कर लिया है।

पलिया प्रतापशाह गांव निवासी जनकराज सिंह उर्फ बैरिस्टर (38) गांव में राजकीय नलकूप से गेहूं के खेत की सिंचाई कर रहा था कि रात करीब साढ़े दस बजे गांव के चार लोग पहुंच गए। रामपदारथ एवं रवि ने उसका हाथ पकड़ लिया और बलराम यादव ने उनका गला दबा दिया।

इतने में रामस्वरूप ने चाकू से उसकी जबान काट डाली और कहा कि अब देखता हूं, जितेंद्र तिवारी की हत्या के मुकदमे में रामपदारथ के खिलाफ कैसे गवाही दोगे। इस घटना को अंजाम देने के बाद चारों युवक मौके से फरार हो गए। घायल युवक चिल्लाता हुआ गांव की ओर भागा।

इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों एवं परिवारीजन ने आनन- फानन में घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। लगभग एक वर्ष पूर्व तहसीलकर्मी हरिश्चंद्र तिवारी के 30 वर्षीय बेटे जितेंद्र तिवारी की गोली मारकर हमलावरों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में जनकराज गवाह था।

वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर अच्छेलाल ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज कर एक आरोपी रामपदारथ को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *