आरजेडी चाहे तो कम हो जाए क्राइम- जीतन राम मांझी
पटना । बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर एक ओर जहां विपक्ष सरकार को घेरने की कवायद में जुटा है. वहीं, सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने बिहार में बढ़ते अपराध के लिए महागठबंधन, खासकर राजद को जिम्मेवार ठहराया है. पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर कहा है कि राजद अगर अपने नेताओं और जेल में बंद कार्यकर्ताओं को समझा दे तो बिहार में 80 फीसदी अपराध कम हो जाएंगे।जीतन राम मांझी के ट्वीट पर हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि हमारी पार्टी का मानना है कि बिहार में बढ़ते अपराध के लिए राजद मूल रूप से जिम्मेदार है जो चुनाव के दौरान अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को टिकट देता रहा है. दानिश रिजवान ने तेजस्वी यादव का बगैर नाम लिए हुए कहा कि वे केवल दिल्ली में बैठकर बिहार के अपराध पर बेवजह आंसू बहाते रहते हैं, लेकिन अगर वे चाहें तो अपराध कम हो जाएंगे. हम प्रवक्ता ने मांझी की बात को दोहराते हुए कहा कि राजद के बड़े नेता अपने नेताओं और जेल में बंद कार्यकर्ताओं को समझा दें तो अपराध कम हो जाएगा।