COVID 19 – 31 मार्च तक प्रस्तावित लॉक डाउन से बिल्कुल न घबराएं : त्रिवेंद्र
देहरादून ।सीएम त्रिवेंद्र रावत ने आम जनता से अपील की है कि कि प्रदेश में 31 मार्च तक प्रस्तावित लॉक डाउन से बिल्कुल भी न घबराएं। कहा कि राज्य सरकार लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की खाद्यान्न व औषधियों की कमी नहीं होने देंगे और अगर आवश्यकता पड़ी तो हम घर-घर जाकर खाद्यान्न व औषधियों पहुंचाने का काम करेंगे साथ ही जो हमारे मजदूर वर्ग हैं जो रोजमर्रा की कमाई करके अपना जीवन यापन करते हैं उनके लिए भी सरकार जल्द फैसला लेगी। राज्य में किसी को भी भूखा नहीं रहने देंगे। कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि राज्य में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुचारू रहेगी। लोगों को कतई स्वास्थ्य, खाद्य रसद व अन्य चीजों की दिक्कतें नहीं होने दी जाएंगी। इनकी दुकानें खुली रहेंगी। जरूरत पड़ी तो शहरों, मोहल्लों ने मोबाइल वाहनों से ये चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी।लॉकडाउन के दौरान सामान्यतौर पर किसी को बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। अलबत्ता, जरूरी काम के लिए कोई भी आ-जा सकता है। जैसे कोई व्यक्ति बीमार है तो उसे भर्ती कराने के लिए या दवाई लाने के लिए, लेकिन इसके लिए दवाई का रैपर रखना जरूरी होगा। बीमारी की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित करने के लिए ऐसा कदम उठाया जाता है।लॉक डाउन से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। यह आपकी सुविधा के लिए है। ताकि आप भी कोरोना वायरस से प्रभावित ना हो। लॉक डाउन आपकी सुरक्षा के लिए किया जा रहा है। आप भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र से दूर रहें और खुद की सुरक्षा पर ध्यान दें। कोशिश करें कि घरों से बाहर न निकला जाए।प्रदेशवासियों से अनुरोध है कि वे अपने शहर व गांव न छोड़े। जो जहां हैं, वहीं रहे। जरूरी है तो तभी घर से निकले। कोरोना वायरस से लड़ने का सबसे बड़ा तरीका यही है। आपस में सामाजिक दूरियां जरूर बना कर रखें। जब हम यह करेंगे तो निश्चित तौर पर देश और प्रदेशवासियों के साथ ही घर-परिवार को इस महामारी से बचा पाएंगे।