Covid-19:कोरोना का कहर जारी,1540 मरीज मिलने से 35 हजार के पार संक्रमित, नौ की मौत
उत्तराखण्ड। बुधवार को राज्य में कोरोना के 1540 नए मरीज मिले जबकि नौ की मौत हो गई। इससे कुल मरीजों की संख्या 35947 और मृतकों की संख्या 447 हो गई है। 1192 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को अल्मोड़ा में 97, बागेश्वर में 84, चमोली में 31, देहरादून में 429, हरिद्वार में 363, नैनीताल में 118, पौड़ी में 51, पिथौरागढ़ में 55, रुद्रप्रयाग में सात, टिहरी में 12, यूएस नगर में 246, उत्तरकाशी में 47 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।एम्स ऋषिकेश में भर्ती सात मरीजों की जबकि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। राज्य के विभिन्न जिलों से 9528 सैंपल जांच के लिए भेजे गए।12 हजार के करीब सैंपल की रिपोर्ट लैब से मिली। जबकि 13 हजार से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 20 दिन से भी कम हो गई है।जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 67 प्रतिशत रह गई है। जबकि राज्य में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को संक्रमण की दर 6.77 प्रतिशत पहुंच गई है। राज्य में संक्रमण रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाई जा रही है। अभी पूरे राज्य में कुल 531 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
1192 मरीज ठीक हुए
बुधवार को राज्य के अस्पतालों में भर्ती 1192 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अभी तक पूरे प्रदेश में 24277 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि 11068 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से राज्य में बड़ी संख्या में मरीज मिलने के साथ ही ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। दरअसल जिस तेजी के साथ नए मरीज सामने आ रहे हैं। यदि ठीक होने वालों की संख्या नहीं बढ़ती तो परेशानी हो सकती है।