COVID-19: कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत, 264 नए मरीज मिलने से 13 हजार के पार संक्रमित ,स्वास्थ्य विभाग में भी हड़ंकप
देहरादून । राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमित रिकार्ड 14 मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में अभी तक कुल मरने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 178 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत एम्स ऋषिकेश, छह की हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज जबकि एक मरीज की दून मेडिकल कॉलेज में मौत हुई।मरने वाले मरीजों में दो माह का एक बच्चा भी शामिल है। जबकि छह मरीजों की उम्र पचास साल से कम है। राज्य में अभी तक एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत कभी नहीं हुई और एक ही दिन में 14 मरीजों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़ंकप मचा हुआ है।राज्य में कोरोना के गंभीर मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और इस वजह से अफसरों की चिंता बढ़ रही है। हालांकि स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी का कहना है कि संक्रमित मरीजों की मौत के पीछे एक बड़ी वजह उनकी अन्य बीमारियां हैं। उन्होंने कहा कि गंभीर मरीजों को बचाया जा सके इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।