COVID-19: उत्तराखंड में 10 हजार के पार हुए कोरोना संक्रमित, 134 की हो चुकी है मौत
देहरादून । राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दस हजार के पार पहुंच गया है। सोमवार को 389 नए मरीज मिले जिससे कुल मरीजों की संख्या 10021 हो गई। सोमवार को नौ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई जिससे कुल मरने वालों की संख्या 134 पहुंच गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में 178, यूएस नगर में 110, देहरादून में 41, नैनीताल में 25, अल्मोड़ा में छह, चमोली में छह, चम्पावत में तीन, पिथौरागढ़ में दस, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में सात और उत्तरकाशी के दो मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।सोमवार को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती छह मरीजों की मौत हो गई। जबकि दो मरीजों ने एम्स ऋषिकेश जबकि एक मरीज ने महंत इंद्रेश अस्पताल में दम तोड़ा।राज्यभर से कुल 5140 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 7700 के करीब मरीजों की रिपोर्ट लैब से आई। बुलेटिन के अनुसार 10630 मरीजों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 23 दिन, संक्रमण दर तकरीबन पांच प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 62 प्रतिशत है। पूरे राज्य में 479 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।