Covid-19:राजधानी देहरादून में 256 केस के साथ प्रदेशभर में मिले 725 नए मरीज, 09 बने काल का ग्रास
देहरादून। कोरोना संक्रमण ने आज दूसरे दिन भी बड़ा हमला किया। शुक्रवार को प्रदेश भर में कोरोना के नए 725 नए मरीज मिले और नौ लोगों की मौत हो गई। बीते रोज कोरोना संक्रमण के 830 केस सामने आए थे और 12 लोगों को मौत हो गई थी।इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 82 हजार 211 पहुंच गया है। जबकि अभी तक 72 हजार 987 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 1341 संक्रमितों की मौत हो गई है।गढ़वाल मंडल में देहरादून और कुमाऊं में नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। यहां देहरादून में 256 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। जबकि नैनीताल में 115 बीमार मिले हैं।बीते रोज चंपावत में कोरोना संक्रमण के17 केस आए थे, लेकिन आज चंपावत में रिपेार्ट सुखद रही है। चंपावत में एक भी केस नहीं आया है। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आने के बाद विभाग की चिंता भी बढ़ गई है।
कोरोना के नए केस: कुमायूं मंडल :
जिले केस
नैनीताल 115
अल्मोड़ा 20
बागेश्वर 18
पिथौरागढ़ 55
यूएस नगर 30
जिले केस
पौड़ी 79
हरिद्वार 43
चमोली 57
रुद्रप्रयाग 18
उत्तरकाशी 21
टिहरी 13