COVID-19: प्रदेश में 33 नए कोरोना मरीज मिलने से 2568 हुए संक्रमित, 35 तोड़ चुके हैं दम
देहरादून।उत्तराखंड मे आज बुधवार को 33 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। नए मरीजों के मिलने के बाद अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2568 पहुंच गई है।बुधवार दोपहर को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अुनसार, सबसे ज्यादा 10 कोरोना मरीज राजधानी देहरादून में मिले हैं। पौड़ी में 09, टिहरी में 07, यूएस नगर में 06 और हरिद्वार में 01 वायरस पीड़ित मरीज मिला है।राहत की बात है कि 51 मरीजों ने कोरोना वायरस को हरा दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। प्रदेश में लगातार मरीजों के मिलने से अब कुल एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 863 पहुंच गई है। चिंता की बात है कि प्रदेश में अब तक 35 मरीजों ने कोरोना सहित अन्य कारणों से दम तोड़ दिया है। नए मरीजों के सामने आने के बाद अब विभाग संक्रमितों की पहचान करने में जुट गया है। संक्रमितों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा। विभाग को आज 1472 संदिग्ध मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आई है, जिससे विभाग ने राहत की सांस ली है। कोरोना की जंग में आज विभाग ने 1115 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।