Covid-19: उत्तराखंड में मिले 15 नए कोरोना संक्रमित
देहरादून। उत्तराखंड में आज गुरुवार को 15 कोरोना के मरीज मिले हैं। 15 मरीजों के बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 493 हो गई है। प्रशासन अब संक्रमितों के संपर्क में आए संदिग्धों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन करने में जुट गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज हरिद्वार में 7, टिहरी में 2 और दून में 6 मरीज मिले हैं। लगातार मरीजों के मिलने से विभाग पहले से ज्यादा सतर्क हो गया है। वहीं, राजधानी देहरादून में आज गुरुवार को चार नए कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं। चारों में से तीन आढ़ती हैं जबकि एक युवक रुद्रप्रयाग जिले से विगत दिनों देहरादून आया था।बताया गया है कि तीन आढ़तियों ने स्वयं ही कोरोना जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया है। सभी आढ़ती दून मेडिकल कॉलेज में इलाज करवा रहे हैं। जबकि, रुद्रप्रया के युवक का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। एम्स ऋषिकेश में भी दो मरीजों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों में एक 30 वर्षीय महिला व 35 वर्षीय रुद्रप्रयाग जिले का युवक है। दोनों संक्रमित पहले से ही क्वारंटाइन किए जा चुके हैं।