देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी का दौर जारी
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी का दौर जारी है। इस बीच चिकित्सा विशेषज्ञों ने कहा है कि देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, इसलिए अतिरिक्त एहतियाती कदम उठाए जाने की जरूरत है। करीब-करीब तीन महीने के बाद बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के सर्वाधिक 25,320 नए मामले आए हैं।नौ राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में जो 25320 नए मामले आए हैं, उनमें से करीब 77 फीसदी तीन राज्यों महाराष्ट्र, केरल तथा पंजाब से हैं। जबकि अन्य छह राज्यों में जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तथा रोजाना 400 या इससे अधिक मामले आ रहे हैं। उनमें कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, दिल्ली तथा हरियाणा शामिल है।वर्धमान महावीर मेडिकल कालेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के निदेशक प्रोफेसर जुगल किशोर ने कहा कि ऐसे संकेत हैं कि देश में कोरोना की दूसरी लहर आरंभ हो चुकी है। इसकी वजह यह है कि सितंबर में कोरोना संक्रमण के पीक पर पहुंचने के बाद कई राज्यों में हर्ड इम्यूनिटी उत्पन्न हो गई थी। इसलिए वहां मामले घटने लगे थे। पांच-छह महीनों के बाद यह अब खत्म होने लगी है और फिर से संक्रमण बढ़ने लगा है।एम्स के पूर्व निदेशक प्रोफेसर एमसी मिश्रा ने कहा कि दूसरी लहर पैदा हो चुकी है तथा इसकी मुख्य वजह यह है कि जनवरी-फरवरी में नए संक्रमण न्यूनतम होने के कारण कोराना संबंधी प्रतिबंध करीब-करीब हटा दिए गए। इस बीच टीकाकरण शुरू होने से भी लोग लापरवाह हो गए और सोचने लगे कि अब कुछ नहीं होगा, टीका आ गया। लेकिन टीके से तब तक फायदा नहीं होगा जब तक यह 70-80 फीसदी लोगों को न लग जाए। खतरा साफ नजर आ रहा है। देश यूरोप की भांति दूसरी लहर का सामना कर रहा है। इसलिए सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए।